Spread the love

हल्द्वानी। यात्रियों की सुविधा और त्योहारों के मद्देनज़र पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने विशेष ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाने का निर्णय लिया है। अत्यधिक भीड़ और मांग को ध्यान में रखते हुए मंडल प्रशासन ने इन ट्रेनों की अवधि का विस्तार कर दिया है, जिससे हज़ारों यात्रियों को लाभ मिलने की संभावना है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार लालकुआं-कोलकाता, राजकोट, बनारस सिटी, काठगोदाम और कानपुर अनवरगंज जैसे प्रमुख मार्गों पर चलने वाली साप्ताहिक विशेष गाड़ियां अब जुलाई से सितंबर तक अपने-अपने निर्धारित दिनों पर संचालित की जाएंगी। इन ट्रेनों में 05060 लालकुआं-कोलकाता विशेष गाड़ी अब 10 जुलाई से 28 अगस्त तक हर गुरुवार को चलेगी, जबकि वापसी गाड़ी 05059 कोलकाता-लालकुआं 12 जुलाई से 30 अगस्त तक हर शनिवार को उपलब्ध होगी।

इसी तरह लालकुआं-राजकोट, बनारस सिटी-लालकुआं, मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम और मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज मार्ग की गाड़ियां भी विस्तारित समयसीमा में चलाई जाएंगी। हालांकि प्रशासन ने एक सुधार भी जारी किया है, गाड़ी संख्या 09076 (काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल) जो 3 जुलाई से शुरू हो रही है, वह 25 सितम्बर 2025 तक ही संचालित होगी।

रेलवे ने साफ किया है कि सभी ट्रेनों का संचालन पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, समय और रेक संरचना के अनुसार ही किया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अग्रिम आरक्षण कर यात्रा योजना सुनिश्चित करें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के अनुसार यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और आने वाले दिनों में आवश्यकता अनुसार और कदम भी उठाए जा सकते हैं।


Spread the love