
देहरादून। राजधानी देहरादून के कारगी ग्रांट क्षेत्र में हुई मूसलधार बारिश के कारण नदी किनारे बने दो मकान ढह गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस और राहतकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पास के सभी मकानों की जांच कराई गई।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि ढहे हुए दो मकानों के पास स्थित अन्य दो मकानों में भी दरारें आ गई हैं। ऐसे में एहतियातन आसपास के 10 मकानों को खाली कराया गया है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
भीड़ नियंत्रण के लिए क्षेत्र में पीएसी बल की तैनाती की गई है ताकि राहत कार्य में बाधा न आए और कोई अप्रिय घटना न हो। फिलहाल इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
पुलिस और प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे भारी बारिश के दौरान नदी-नालों के किनारे न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें। राहत कार्य और निगरानी अब भी जारी है।
