Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड शासन में एक अहम प्रशासनिक फेरबदल के तहत सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार अब वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

बंशीधर तिवारी राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों में गिने जाते हैं। उन्होंने सूचना विभाग में रहते हुए जनसंपर्क और संचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। विशेषकर जनसंपर्क तंत्र को डिजिटल माध्यम से सशक्त करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है।


Spread the love