
देहरादून/भराड़ीसैण। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चमोली जिले के भराड़ीसैण (कर्णप्रयाग) में 800 से अधिक लोगों के साथ योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड की राज्य योग नीति का भी औपचारिक अनावरण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री के पारंपरिक स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद मंच पर उन्होंने योगासन कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, योग गुरु भारत भूषण और विभिन्न देशों से आए राजनयिक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने योग में भाग ले रहे बच्चों से मुलाकात की और योग के प्रति उनके उत्साह की सराहना की। उन्होंने योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“योग भारत की प्राचीनतम और गौरवशाली परंपरा का अमूल्य उपहार है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि सकारात्मक दृष्टिकोण भी प्रदान करता है।”
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड से निकला योग आज संपूर्ण विश्व में अपनाया जा रहा है। आइए हम सभी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और एक स्वस्थ, संतुलित समाज के निर्माण में योगदान दें।”
