Spread the love

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना पयाल गांव के समीप उस समय हुई जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी संदीप चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। थानाध्यक्ष चौहान ने बताया कि दुर्घटना देर शाम की है, जब वाहन देवप्रयाग से लौट रहा था।

रेस्क्यू टीम को घने जंगल और अंधेरे के कारण बचाव कार्य में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक मृतक का शव खाई से बाहर निकाल लिया गया, जबकि दूसरे शव को निकालने का कार्य देर रात तक जारी रहा।

थाना प्रभारी ने मृतकों की पहचान राजेंद्र और जसपाल के रूप में की है। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love