Spread the love

देहरादून के हाथी बड़कला क्षेत्र में सर्वे ऑफ इंडिया के गेट के सामने एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हालांकि पुलिस अभी घटना के बारे में कुछ नहीं कह रही है, लेकिन महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला के सिर और पैर में गहरी चोट के निशान हैं। पुलिस ने शक के आधार पर सामने के सुलभ शौचालय के कर्मचारी को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। जिस महिला का शव मिला है, उसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत सर्वे ऑफ इंडिया के गेट सामने रखे कूड़ेदान के बाहर 35 वर्षीय महिला का शव मिला है। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है। शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बताया कि पुलिस द्वारा इस घटना में संलिप्त को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।


Spread the love