Spread the love

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर वसंत कुंज इलाके में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, इसके बाद खुदकुशी कर ली। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस टीम छत के रास्ते घर में दाखिल हुई। घर के ऊपरी हिस्से में पति का शव फंदे से लटका मिला, जबकि नीचे कमरे में पत्नी का खून से सना शव बिस्तर पर पड़ा था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या डंडे और लोहे की सरिया से वार कर की गई थी। सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि हमला बेहद निर्ममता से किया गया था।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मृतक व्यक्ति ई-रिक्शा चालक था और पति-पत्नी के बीच लंबे समय से संतान को लेकर विवाद चल रहा था। प्रारंभिक जांच में घरेलू क्लेश को ही इस त्रासदी का मुख्य कारण माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात महिला ने अपनी एक परिचित महिला को फोन कर अपने घर आने की बात कही थी, लेकिन बाद में वह खुद नहीं पहुंची। इसके कुछ ही घंटों बाद यह वारदात हुई।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है और पुलिस हर संभावित पहलू पर ध्यान दे रही है।


Spread the love