
हल्द्वानी। शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोप ट्यूशन टीचर के बेटे पर लगा है, जिसने बच्ची के अकेले होने का फायदा उठाकर इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची गौलागेट टनकपुर रोड स्थित एक शिक्षक के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। शनिवार को वह रोज़ की तरह ट्यूशन पहुंची, लेकिन उस समय टीचर घर पर मौजूद नहीं थे। इस बीच टीचर के बेटे ने बच्ची को डराया-धमकाया और उसे बेसमेंट में ले जाकर दुष्कर्म किया।
घटना से भयभीत बच्ची किसी तरह रोते हुए घर पहुंची और अपनी मां को पूरी आपबीती सुनाई। परिवार ने तुरंत मामले की सूचना बनभूलपुरा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था, लेकिन बनभूलपुरा पुलिस ने उसे जैम फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और जांच प्रक्रिया जारी है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
