
देहरादून। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ नदियां और नाले उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों के साथ चमोली और रुद्रप्रयाग में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अकाशीय बिजली गिरने और तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में 40–50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर प्रशासन और जनता से सावधानी बरतने को कहा है।
देहरादून में आज आसमान आंशिक रूप से लेकर सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश, साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। हवाएं भी 40–50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं। अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आसपास रह सकता है।
बारिश के चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन में जामुन स्रोत नाला उफान पर आ गया, जिससे एक जिप्सी नाले में फंस गई। वहीं चंपावत के पूर्णागिरि मार्ग पर बाटनागाढ़ का बरसाती नाला उफान पर आने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम अपडेट पर नज़र रखें, निचले इलाकों में सतर्क रहें और तेज बारिश व बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें।
