Spread the love

रामनगर क्षेत्र में तमंचे से फायर करने वाले 02 अभियुक्तों को कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने तमंचे, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि रामनगर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना को लेकर बीते दिन कोतवाली रामनगर में पंजीकृत एफआईआर नं0 343/2023 धारा 307/504/506 भादवि में अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के लिए पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा क्षेत्राधिकारी रामनगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए थे।
जिसपर बलजीत भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया गया, घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर क्षेत्र में पतारसी सुरागरसी की जिसके बाद बीते दिन रविवार को पुलिस ने रोहित पाण्डे पुत्र मदन मोहन पाण्डे निवासी लूटाबड़ रामनगर जनपद नैनीताल उम्र 24 वर्ष को आमडंडा रामनगर व दीपक मेहरा पुत्र स्व0 गणेश सिंह मेहरा निवासी शिवलालपुर रियुनिया पो0 रामनगर उम्र- 31 वर्ष को पंपापुरी तिराहा रामनगर से गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रोहित पाण्डे के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .32 बोर मय एक खोखा कारतूस के बरामद किया गया।
बताया कि अभियुक्त रोहित पाण्डे की निशानदेही पर अभियुक्त दीपक मेहरा को भी पंपापुरी तिराहे से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। बताया कि दोनों के खिलाफ पंजीकृत मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 212 की बढोत्तरी की गयी हैं।


Spread the love