Spread the love

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के दौरान बढ़ती भीड़ के बीच कुछ यात्री नियमों को ताक पर रखकर अन्य श्रद्धालुओं के लिए असुविधा का कारण बन रहे हैं। यात्रा मार्ग पर ध्वनि प्रदूषण और यातायात बाधित करने जैसे मामलों में पुलिस लगातार निगरानी और कार्रवाई कर रही है।

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक काली स्कॉर्पियो (वाहन संख्या RJ 06 UC 1557) को रोका, जो हूटर बजाते हुए तेज गति से ओवरटेक कर रही थी। वाहन पर “विधायक” लिखा हुआ बोर्ड लगा था, जबकि यह नंबर प्राइवेट था और वाहन में कोई जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं था।

यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग ने बताया कि वाहन चालक समेत सभी सवार युवकों को मौके पर मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही वाहन से हूटर और विधायक बोर्ड को हटवाकर जब्त कर लिया गया।

एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रशासन चौकस है और ऐसे लोगों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है जो यात्रा अनुशासन भंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बिना अनुमति के वाहनों में हूटर लगाकर यातायात को प्रभावित करना नियमों का उल्लंघन है। इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।”

प्रशासन की अपील है कि श्रद्धालु यात्रा में सहयोगात्मक रवैया अपनाएं और निर्धारित नियमों का पालन करें ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।


Spread the love