
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में शनिवार सुबह भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बी.के.जी.एम. लासंथा रोड्रिगो ने शिरकत की और कैडेट्स की सलामी ली। परेड का शुभारंभ सुबह 6:38 बजे ‘मार्कर्स कॉल’ के साथ हुआ।
इसके बाद कंपनी सार्जेंट मेजरों ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह संभाली। 6:42 बजे, ‘एडवांस कॉल’ बजते ही कैडेट्स ने परेड ग्राउंड में अनुशासित कदमताल करते हुए प्रवेश किया।
लेफ्टिनेंट जनरल लासंथा रोड्रिगो ने परेड का निरीक्षण किया और कैडेट्स के आत्मविश्वास व अनुशासन की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
ये कैडेट्स रहे सर्वश्रेष्ठ:
स्वॉर्ड ऑफ ऑनर व सिल्वर मेडल – अनिल नेहरा
गोल्ड मेडल – रोनित रंजन
ब्रॉन्ज मेडल – अनुराग वर्मा
टीईएस सिल्वर – कपिल
टीजी सिल्वर – आकाश भदौरिया
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर – केरन कंपनी
परेड के माध्यम से युवा कैडेट्स ने सेना की गौरवशाली परंपराओं और अनुशासन की जीवंत झलक प्रस्तुत की। इस अवसर पर सैन्य अधिकारियों, प्रशिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने परेड को और भी गौरवपूर्ण बना दिया।
