Spread the love

हल्द्वानी। शहर के महावीरगंज निवासी और धार्मिक पुस्तकों के व्यापारी मदन अग्रवाल (उम्र लगभग 50 वर्ष) ने काठगोदाम स्थित गौला बैराज से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मदन अग्रवाल गुरूवार सुबह करीब 4:00 बजे बैराज पहुंचे थे, जहां उन्होंने कथित रूप से पानी में छलांग लगा दी। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बैराज क्षेत्र में किसी व्यक्ति के गिरने की आशंका जताते हुए प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम सक्रिय हुई, लेकिन दिनभर चले तलाशी अभियान के बावजूद शव नहीं मिल सका।

शुक्रवार सुबह पुनः तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद व्यापारी का शव बैराज के गेट नंबर एक के पास बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं। पुलिस मृतक के परिजनों, परिचितों और सहयोगियों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।


Spread the love