भवाली में एरो इंस्टीट्यूट द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र छात्राओं को प्रकृति से जोड़ने के लिए “एक पौधा – एक संकल्प” पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। बता दें अभियान के अंतर्गत छात्र छात्रा को अपने घरों में पौधारोपण कर, संस्थान के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी सेल्फी के साथ पौधा लगाते हुवे फोटो भेजकर पौधे का संवर्धन एवं संरक्षण करना होता है। कुछ माह बाद लगाये गए पौधों का निरक्षण कर तीन छात्रों को संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष पुरुस्कृत किया जाता है। मौके पर संस्थान के प्रबन्धक हितेश साह ने बताया कि “एक पौधा – एक संकल्प” अभियान छात्रों को पौंधा लगाने व प्रकृति से जोड़ने के लिए संस्थान का एक छोटा सा प्रयास है। इस बार पिछले वर्ष के अभियान के छात्रों को अगले महीने संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर पुरुस्कृत किया जायेगा। छात्र छात्राओं को पौधारोपण के लिए संतरे, आडू, खुमानी, कीवी, माल्टा, नीबू, तेजपत्ता आदि के 180 से अधिक पौधे बाँटे गए। कार्यक्रम में नवीन चन्द्र पंत, रिया अधिकारी, रक्षित कुमार, अभय कुमार, उमा रावत, मानसी टमटा, भूमिका बिष्ट, प्रियंका आर्य, दीप्ति गोस्वामी, गीता राणा, आरती आर्य, अंजली जोशी आदि छात्र छात्रा मौजूद रहे।
