Spread the love

नैनीताल। बारापत्थर मल्लीताल क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग की आरक्षित भूमि पर अवैध रूप से का काबिज लगभग 15 से 20 अतिक्रमणकारियों को वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम यातायात नैनीताल के नेतृत्व एवं विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के कुशल पर्यवेक्षण में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग टीम, रेंजर नरेश पंत के नेतृत्व में वन विभाग टीम, तहसीलदार नैनीताल मनीषा के नेतृत्व में राजस्व की विभागीय टीम एवं विद्युत विभाग टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
जिसके तहत बारापत्थर क्षेत्र में अवैध रूप से बने 15-20 पक्के/कच्चे मकानों, घोड़ा, खच्चर अस्तबल एवं झुग्गी झोपड़ियों को प्रशासन की ओर से लगाए गए मजदूरों की मदद से तुड़वाकर बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस/एवं अन्य विभागों की मुस्तैदी के बीच वन विभाग की भूमि को अतिक्रमण रहित करवाया गया एवं अतिक्रमणकारियों को सुरक्षित स्थानों में निवास करने के लिए बताया गया।
इस संपूर्ण पुलिस कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल धर्मवीर सोलंकी सहित अन्य पुलिस वालों राजस्व विभाग वन विभाग विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों की टीमों के सदस्य मौजूद रहे।


Spread the love