Spread the love

रामनगर। भाजपा ग्रामीण मण्डल रामनगर में बूथ समिति बैठक अभियान के प्रथम बैठक में शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों को प्रदेश महामंत्री(संगठन) अजेय कुमार का मागदर्शन मिला। बूथ बैठक में अजेय कुमार ने बूथ समिति का परिचय लेते हुये, उनके दायित्व की जानकारी ली तथा सबके जिम्मेदारियो के लिए सजग किया तथा सभी को बूथों पर करणीय कार्यो की जानकारी देते हुये अभी से मिशन 2024 के लिए तैयार रहने तथा पीएम नरेंद्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिये जी जान से जुटने का आह्वान किया।

बूथ बैठक में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ समिति के सदस्यों को ऑनलाइन सत्यापन हर हाल में करने को कहा। बूथ बैठक की अध्यक्षता बूथ पूछडी जगदीश मठपाल द्वारा की गई।बैठक में विधायक दीवान सिंह बिष्ट ,भाजपा प्रदेश मंत्री0 राकेश नैनवाल ,भाजपा ग्रामीण मंडल वीरेंद्र सिंह रावत,भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री घनश्याम शर्मा ,शक्तीकेन्द्र संयोजक भाजपा नरेंद्र मोहन बिष्ट ,शक्तीकेन्द्र प्रभारी गोविंद मनराल रहे। बूथ बैठक भाजपा ग्रामीण मण्डल महामंत्री घनश्याम शर्मा के निवास पर आयोजित की गई।


Spread the love