Spread the love

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा दिवा और कोपर स्टेशन के बीच उस समय हुआ जब ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के चलते कुछ यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गए।

हादसे के तुरंत बाद रेलवे और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने पांच मौतों की पुष्टि की है। दुर्घटना के कारण सीएसएमटी की ओर जा रही लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह दफ्तर जाने की भीड़ अत्यधिक थी और लोकल ट्रेन में जगह से कहीं अधिक यात्री सवार थे। इसी दौरान ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास कुछ यात्री अचानक चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि 8 से 12 यात्री गिर पड़े, जिनमें से कुछ रेलवे ट्रैक पर और कुछ स्टेशन के बाहर जा गिरे।

घायल यात्रियों को तुरंत कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे की खबर मिलते ही सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। पहले यह स्पष्ट नहीं था कि यह हादसा लोकल ट्रेन से हुआ या किसी एक्सप्रेस ट्रेन से, लेकिन बाद में जांच में यह स्पष्ट हो गया कि यह लोकल ट्रेन से गिरने का मामला है।

अब तक भारतीय रेलवे की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक विस्तृत बयान नहीं जारी किया गया है। हादसे के कारण मुंबई लोकल ट्रेन नेटवर्क में कुछ समय के लिए सेवाएं प्रभावित हुईं।


Spread the love