Spread the love

गोपेश्वर में सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में हंगामा करने, राहगीरों से अभद्रता और गाली-गलौज करने तथा वाहनों को रोकने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें दो आरोपी पुलिसकर्मी हैं, जिन्हें एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

चमोली पुलिस के अनुसार, गोपेश्वर थाना क्षेत्र के मीट मार्केट के पास कुछ लोगों द्वारा नशे में उत्पात मचाने की सूचना मिली थी। आरोपियों द्वारा राहगीरों से दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और आपसी झगड़े से शांति व्यवस्था भंग की जा रही थी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126, 135 और 170 (बीएनएसएस) के तहत मामला दर्ज किया गया। मेडिकल जांच में यह पुष्टि हुई कि तीनों अत्यधिक नशे में थे। फिलहाल उन्हें मजिस्ट्रेट चमोली के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

एसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस लाइन गोपेश्वर के दो आरक्षी—प्रवेश और दिनेश—शामिल हैं। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। तीसरा आरोपी मोहित ब्रह्मासैण, गोपेश्वर का निवासी है।

एसपी पंवार ने कहा, “पुलिस एक अनुशासित बल है। अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


Spread the love