Spread the love

देहरादून के चकराता स्थित टाइगर फॉल पर सोमवार को एक भयानक हादसा हुआ। पानी के साथ बहती झील में ऊपर से एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे झलक में मौजूद पर्यटक इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में दिल्ली से आए पर्यटक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।

मृतकों में सुजोऊ गांव के निवासी गीताराम जोशी और दिल्ली से घूमने आई पर्यटक अल्का शामिल हैं। घायल पर्यटकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह से इलाके में मातम पसरा हुआ है और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।


Spread the love