Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने एक और भ्रष्टाचार के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसील कालसी, जनपद देहरादून में तैनात पटवारी गुलशन हैदर को ₹2000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार को विजिलेंस की ट्रैप टीम ने की।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर सूचना दी थी कि उसके चचेरे भाइयों द्वारा मूल निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था, जिसे अस्वीकृत कर दिया गया। जब इस संबंध में पटवारी गुलशन हैदर से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने ₹2000 की रिश्वत और फोटो आईडी लेकर 26 मई 2025 को तहसील कार्यालय में मिलने को कहा। शिकायतकर्ता रिश्वत देने के पक्ष में नहीं था और उसने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की मांग की।

शिकायत के सत्यापन के पश्चात, सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की टीम ने योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई करते हुए पटवारी गुलशन हैदर को तहसील कालसी के एक निजी कक्ष में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके से ₹2000 की रिश्वत की राशि बरामद की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।

विजिलेंस की ओर से आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम की सराहना करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


Spread the love