Spread the love

देहरादून। शातिर ठगों ने राज्य सरकार के सचिव आपदा प्रबंधन, विनोद कुमार सुमन के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने का प्रयास किया।

यह घटना यह संकेत देती है कि अब साइबर अपराधी सचिव स्तर के अधिकारियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं।

सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से देहरादून साइबर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, किसी अज्ञात साइबर ठग ने उनकी फोटो, पदनाम और विभागीय जानकारी का उपयोग करते हुए एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई।
इस प्रोफाइल के माध्यम से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई और रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद पैसों की मांग की गई।

इस फर्जी अकाउंट में 321 फ्रेंड और म्यूचुअल कॉन्टैक्ट हैं। कुछ लोगों जैसे विनय गुप्ता, मनीष झा, लोकेश शर्मा और इब्राहीम आदि ने जब सचिव से संपर्क कर इस प्रोफ़ाइल की सत्यता पूछी, तभी इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद, देहरादून नगर कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि मामले में फर्जी फेसबुक आईडी का स्क्रीनशॉट और अन्य डिजिटल साक्ष्य जुटाए गए हैं। साथ ही, विशेषज्ञों की मदद से जांच की जा रही है कि इस प्रोफाइल के जरिए अब तक कितने लोगों से संपर्क किया गया और कितनों को ठगा गया है।

पुलिस के अनुसार, इस तरह की साइबर ठगी में अपराधी पहले किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की पहचान चुराकर सोशल मीडिया अकाउंट बनाते हैं। इसके बाद फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर संबंध स्थापित करते हैं और फिर इमरजेंसी या बहानेबाजी कर पैसों की मांग करते हैं।


Spread the love