Spread the love

हरिद्वार। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे। उन्होंने यहां जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। आध्यात्मिक चिंतन के इस दौरे के दौरान उन्होंने देश की मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर भी विचार रखे।

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विषय पर बोलते हुए कहा कि इस प्रणाली के लागू होने से देश में विकास की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी और GDP में 1 से 1.5% तक की वृद्धि संभव होगी। उन्होंने बताया कि इस विषय पर उन्होंने रिपोर्ट भारत सरकार को सौंप दी है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। संसद ने इस पर विधेयक तैयार कर संसदीय संयुक्त समिति (JPC) को भेजा है, और समिति के निर्णय के अनुसार आगे की प्रक्रिया तय होगी।

आर्थिक मोर्चे पर बोलते हुए कोविंद ने कहा कि हाल ही में इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जापान को पीछे छोड़ते हुए। उन्होंने कहा, “अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी हमसे आगे हैं। दो वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”
उन्होंने इस प्रगति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिया और कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि देश को 24 घंटे काम करने वाला एक प्रतिष्ठित और प्रभावी नेता मिला है।”

ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह अभियान भारतीय सेना के शौर्य और सामरिक कौशल का प्रतीक है। उन्होंने इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत का ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि “यह ऑपरेशन सदियों तक याद रखा जाएगा।” उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की वैश्विक छवि को सशक्त किया है और दुनिया को एक सशक्त संदेश दिया है।


Spread the love