Spread the love

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच करें तथा अवैध हथियार रखने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

इस दिशा में पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नगर  नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 मई 2025 को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कोल्टेक्स से हल्द्वानी की ओर जाने वाले मार्ग पर बिजली के ट्रांसफार्मर के पीछे एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध 12 बोर (पौनिया) बंदूक और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तार युवक की पहचान विनोद चंद्र आर्य, पुत्र श्री गोपाल राम, निवासी ब्यूराखाम टंगर, काठगोदाम, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना काठगोदाम में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 57/2025 दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक बीना दोसाद एवं कांस्टेबल करतार सिंह शामिल थे।


Spread the love