
देहरादून। उत्तराखंड में गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 26 मई तक बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में गर्जना के साथ बिजली चमकने की भी आशंका है। राज्य के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश और तेज झोंकेदार हवाएं (30–50 किमी/घंटा) चलने का पूर्वानुमान है।
राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ से लेकर आंशिक रूप से बादली रहने का अनुमान है। शहर के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई स्थानों पर बड़े-बड़े ओले गिरे, जिससे खेतों में खड़ी फसलें और फलदार पेड़ बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। अचानक बदले मौसम और नुकसान को देखकर किसान हैरान और परेशान नजर आए।
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि यह स्थिति 26 मई तक बनी रह सकती है, ऐसे में स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
