
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के नैनीताल जिला प्रभारी राजेश कुमार और जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट की सहमति के बाद, रामनगर नगर मण्डल के पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्यों की नई सूची की घोषणा की गई है।
भा.ज.पा. के जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष ने इस निर्णय पर मुहर लगाते हुए पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों के नामों की घोषणा की। यह सूची पार्टी के संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से जारी की गई है, जिससे आगामी चुनावों और पार्टी के कार्यों में सुधार किया जा सके।
