Spread the love

देहरादून। केंद्रीय विद्यालय एफआरआई परीक्षा केंद्र में आयोजित सीबीएसई की पोस्ट लैब असिस्टेंट परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचे फर्जी परीक्षार्थी को थाना कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान चन्द निवासी फिरोजाबाद के रूप में हुई है, जो असली अभ्यर्थी सौरभ सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

यह घटना 18 मई को आयोजित द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान सामने आई, जब परीक्षा केंद्र पर बॉयोमीट्रिक उपस्थिति जांच के दौरान चन्द की पहचान सौरभ सिंह से मेल नहीं खा सकी। तत्कालीन कार्रवाई में केंद्राधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी चन्द से पूछताछ जारी है और असली अभ्यर्थी सौरभ सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना की जा रही है। आरोपी के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नकल विरोधी कानून के तहत धारा 3/4/10/11 व बीएनएस की धारा 318(4)/61(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसी परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों पर अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए 17 अन्य अभ्यर्थियों के खिलाफ भी थाना पटेल नगर और डालनवाला में कुल तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है और नकल के इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।


Spread the love