Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के पांच पहाड़ी जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

पर्वतीय इलाकों में हो रही रुक-रुक कर बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इन क्षेत्रों में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को राहत मिली है।

राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां गुरुवार को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

वहीं, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और देहरादून जैसे मैदानी जिलों में तेज धूप और गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है और लोग बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को गर्मी के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 


Spread the love