Spread the love

देहरादून। राजधानी देहरादून से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने थाना पटेलनगर के अंतर्गत आईएसबीटी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेश खुगशाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान द्वारा रिश्वत के आरोप में गिरफ्तारी के बाद की गई है।

मामले की जानकारी के अनुसार, सतर्कता अधिष्ठान देहरादून ने दिनांक 14 मई 2025 को देवेश खुगशाल को ₹1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी उप निरीक्षक आईएसबीटी चौकी, थाना पटेलनगर में प्रभारी के रूप में तैनात था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद सतर्कता विभाग ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

प्रभारी निरीक्षक, थाना पटेलनगर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट और प्राथमिक तथ्यों के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 


Spread the love