Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 16 मई से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।

फिलहाल राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों—जैसे पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग—में हल्की बारिश का दौर जारी है। बीते सोमवार और मंगलवार को रुद्रप्रयाग के जखोली में 36 मिमी, पिथौरागढ़ के बेरीनाग में आठ मिमी और गंगोलीहाट में सात मिमी वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग का कहना है कि मई महीने में यह दूसरा सघन पश्चिमी विक्षोभ होगा। इससे न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है।

इससे पहले मई की शुरुआत से 11 मई तक भी राज्य के कई जिलों में बारिश हुई थी, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिली थी। अब 16 से 19 मई के बीच फिर से बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ और राहत मिल सकती है।


Spread the love