Spread the love

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से जुड़ी आपत्तिजनक एआई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में रुद्रप्रयाग जनपद के त्यूणी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के खिलाफ भाजपा और रुद्रसेना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में धरना प्रदर्शन किया।

पुलिस के अनुसार, त्यूणी के मैंद्रथ निवासी सुलेमान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक एआई जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को आपत्तिजनक तरीके से प्रस्तुत किया गया था। इस वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय स्तर पर भारी विरोध शुरू हो गया।

भाजपा और रुद्रसेना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने युवक की गिरफ्तारी और उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर त्यूणी थाने में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि युवक द्वारा साझा किया गया वीडियो राष्ट्रविरोधी मानसिकता को दर्शाता है और यह देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है।

रुद्रसेना फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा, “यह मामला केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि भारत की गरिमा का है। ऐसे वीडियो पोस्ट करना सीधा राजद्रोह है। आरोपी पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने लापरवाही बरती है।”

प्रदर्शन के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और राष्ट्रीय एकता को प्रभावित करने वाली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसके स्मार्टफोन की जांच की गई। जांच में सामने आया कि युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से पांच एआई वीडियो पोस्ट की थीं, जिनमें चार पाकिस्तान विरोधी थीं, जबकि एक वीडियो आपत्तिजनक पाई गई।

पुलिस के अनुसार, युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि आपत्तिजनक वीडियो गलती से पोस्ट हो गई थी। प्रारंभिक जांच के बाद पहले युवक को पाबंद किया गया था, लेकिन बढ़ते विरोध के चलते सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।

रुद्रसेना फाउंडेशन ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी का परिवार वर्ष 1983 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए जनजातीय क्षेत्र की भूमि पर कब्जा कर मैंद्रथ में निवास कर रहा है। उन्होंने ऐसे फर्जी पट्टों को निरस्त करने की मांग की है और मंगलवार से तहसील कार्यालय में भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है।

क्षेत्राधिकारी (CO) बीएल शाह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Spread the love