
उत्तराखंड के रूद्रपुर में एक कारोबारी की रात उस समय खराब हो गई, जब उनकी पत्नी ने उन्हें एक होटल में अपनी महिला मित्र के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। यह घटना काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल में हुई, जहां कारोबारी अपनी दुकान के पास स्थित शोरूम में काम करने वाली युवती को लेकर पहुंचे थे।
पत्नी को जब इस बारे में जानकारी मिली, तो वह तुरंत होटल पहुंची और कमरे से पति को बाहर निकाल कर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना आदर्श कॉलोनी पुलिस को दी गई, जो मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई।
पुलिस ने हंगामे के कारण कारोबारी और होटल संचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। हालांकि, इस घटना पर अब तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।
