Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड कैडर के चार आईपीएस केंद्र में आईजी रैंक में इंपैनल्ड हुए हैं। इनमें 2005 बैच के एक और 2007 बैच के तीन आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

एमएचए के अंडर सेक्रेट्री संजीव कुमार के हवाले से जारी की गई सूची में देशभर के 65 आईपीएस के नाम शामिल हैं। यह सभी अधिकारी वर्ष 2003 से लेकर 2007 बैच के हैं।

जारी की गई सूची के अनुसार उत्तराखंड से 2005 बैच के आईपीएस कृष्ण कुमार वीके, सदानंद दाते, सुनील मीणा और सेंथिल अबुदई का नाम शामिल।

वीके और 2007 बैच के आईपीएस सदानंद दाते, सुनील मीणा व सेंथिल अबुदई का नाम शामिल है। जो अब केंद्र में आईजी रैंक में इंपैनल्ड हो गए हैं।

आईपीएस सदानंद दाते और सेंथिल अबुदई पहले से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं। आईजी रैंक मिलने के बाद अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल जाएगी।


Spread the love