
हल्द्वानी: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में, कुमाऊं मंडल से कोलकाता के लिए एक नई ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। कुमाऊं मंडल में स्थित विभिन्न पर्यटक और धार्मिक स्थलों की वजह से देशभर से बड़ी संख्या में लोग यहाँ आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ग्रीष्मकालीन सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लालकुआं से कोलकाता के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रही है।
नई ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन संख्या 05060/05059 लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं के बीच 15 मई से 26 जून, 2025 तक संचालित होगी। यह ट्रेन प्रत्येक बृहस्पतिवार को लालकुआं से प्रस्थान करेगी और कोलकाता से 17 मई से 28 जून, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को लौटेगी।
05060 लालकुआं-कोलकाता ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन लालकुआं से 15 मई से 26 जून, 2025 तक हर बृहस्पतिवार को दोपहर 1:35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोलागोकरननाथ, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा और कई अन्य प्रमुख स्टेशनों से होते हुए कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन कोलकाता 23:55 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05059 कोलकाता-लालकुआं ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन 17 मई से 28 जून, 2025 तक हर शनिवार को सुबह 5:00 बजे कोलकाता से प्रस्थान करेगी और उसी मार्ग से होते हुए लालकुआं पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिनमें जनरेटर सह लगेज यान (01), एलएसएलआरडी (01), सामान्य द्वितीय श्रेणी (04), शयनयान (06), वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी (04), वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (01) और वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी (01) कोच शामिल होंगे।
इस ट्रेन के संचालन की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है।
