हल्द्वानी के बहुचर्चित अंकित हत्या काण्ड मामले में फरार चल रही मृतक अंकित की मास्टर माइण्ड प्रेमिका माही व उसके मुख्य सहयोगी दीप कांडपाल को पुलिस ने आखिरकार रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है यह दोनों ही गुडगांव से हल्द्वानी आत्मसमर्पण करने के लिए आ रहे थे।
रविवार को घटना का खुलासा करते हुए आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे और एस.एस.पी. पंकज भट्ट ने बताया कि बीती 15 जुलाई को तीनपानी गोलापार रोड़ पर एक कार के अन्दर संदिग्ध अवस्था में कारोबारी अंकित चौहान पुत्र धर्मपाल चौहान निवासी रामबाग कालोनी रामपुर रोड़ हल्द्वानी का शव मिला था।
बताया कि अंकित हत्याकांड की मुख्य आरोपी मृतक की प्रेमिका माही है जिसने साजिश के तहत अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित की सांप से डसवा कर हत्या कर दी थी। बताया कि पुलिस इस मामले में आरोपी सपेरे रमेश नाथ को बीती 18 जुलाई को ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।
लेकिन मुख्य साजिशकर्ता माही और उसका आशिक दीप कांडपाल समेत अन्य आरोपी फरार हो गए थे, जिसके बाद आज दोनों को पुलिस ने उस वक्त ए0एन0 झां इण्टर कॉलेज के समीप रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया जब दोनों आत्मसमर्पण करने के लिए वकील से मिलने आ रहे थे।
वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रेमिका माही उर्फ डॉली ने बताया कि वह प्रेमपुर लोस्ज्ञानी अपने परिवार के साथ रहती थी वर्ष 2008 में बचपन के प्रेमी द्वारा धोखे दिये जाने से आहत होकर घर छोड़कर अलग रहने लगी इस दौरान उसके हल्द्वानी के पूर्व में गलत धन्धा करने वाली महिलाओं के सम्पर्क में आ गयी जिनके साथ उसने काम करना शुरू कर दिया इस दौरान 2016 में दीप काण्डपाल निवासी मोटाहल्दू से उसकी मुलाकात हुई तब से दीप काण्डपाल उसका दोस्त बन गया और उसके घरेलू आदि कामों में मदद करने लगा इस दौराने माही और दीप काण्डपाल के शारीरिक संबंध भी बन गये तथा वर्ष 2017 में माही द्वारा अर्जुनपुर में प्लॉट खरीदकर अपना मकान बनाया गया ।
बताया कि वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात गाड़ी खरीदने को लेकर अंकित से हुई इस बीच अंकित व उसकी दोस्ती हो गयी और अक्सर अंकित उसके घर पर आने लगा जहां वह दोनो पार्टी किया करते थे।आगे उसने बताया कि अंकित से दोस्ती होने के कुछ समय बाद अंकित उसके( माही) लिए ज्यादा पजेसिव होने लगा और वह छोटी छोटी बात पर माही को टोकने लगा और माही के अन्य लोगो से बात करने व बाहर जाने पर रोक-टोक लगाने लगा जिस कारण माही अपने अन्य ग्राहकों के पास नहीं जा पा रही थी और उसके आय के स्त्रोत बन्द होने लगे इस बात को लेकर अंकित आये दिन माही के साथ शराब पीकर गाली-गलौच और मार पीट करने लगा।
जिस कारण धीरे-धीरे माही के अन्दर अंकित के प्रति द्वेश भवाना पनपने लगी और उसने अपने प्रेमी दीप कांडपाल के साथ मिलकर अंकित की हत्या की साजिश रच डाली।
जिसमें उसके नौकरानी उषा और उसके पति रामअवतार और सपेरे रमेश नाथ ने उसका सहयोग किया।
पुलिस ने आगे बताया कि हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी माही उसके प्रेमी दीप कांडपाल और सपेरा रमेश नाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि हत्या में शामिल दो आरोपी रामअवतार और उसकी पत्नी उषा अब भी फरार चल रहे हैं जिनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
