Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड में आज मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। यदि विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है, तो लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल सकती है, और तापमान में गिरावट हो सकती है। बारिश के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

देहरादून मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में गरज, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, तेज बारिश और झोंकेदार हवाओं (50-60 किमी/घंटा, अधिकतम 70 किमी/घंटा) का पूर्वानुमान जताया है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी गरज के साथ आकाशीय बिजली और तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा, अधिकतम 70 किमी/घंटा) की संभावना है।

राज्य के अन्य हिस्सों में भी गरज, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, तेज बारिश और झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने का अनुमान है, जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, और हल्की से मध्यम बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं, जिसमें गरज और आकाशीय बिजली भी हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाएं (50-60 किमी/घंटा) चल सकती हैं। यहां अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 21°C के आस-पास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।


Spread the love