
ऋषिकेश। शनिवार को एसडीआरएफ टीम ने पशुलोक बैराज से एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान हरियाणा निवासी प्रदीप ढाका के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ की टीम बीते कुछ दिनों से युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। लगातार सर्चिंग के बाद आखिरकार आज टीम को सफलता मिली और युवक का शव बरामद कर लिया गया।
शव की शिनाख्त मृतक के परिजनों ने की। बरामद शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए लक्ष्मणझूला पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद उसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
