Spread the love

खटीमा: खटीमा-टनकपुर हाईवे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा चकरपुर जंगल क्षेत्र में उस समय हुआ जब बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप जीप से जा टकराए।

हादसे में चंपावत जिले के ग्राम बरदोली निवासी भवानी दत्त जोशी के पुत्र सूरज जोशी (19) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके साथी पवन बिष्ट (20), जो कि चंपावत व्यापार मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट के पुत्र हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चकरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से खटीमा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सूरज जोशी को मृत घोषित कर दिया। पवन बिष्ट की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी आवश्यक कार्य से बाइक पर सवार होकर चंपावत से खटीमा आए थे। देर रात खटीमा से लौटते समय चकरपुर शिव मंदिर से आगे जंगल क्षेत्र में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप जीप से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवारों को गंभीर चोटें आईं।

सड़क हादसे की खबर मिलते ही मृतक सूरज जोशी के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं चंपावत क्षेत्र में भी गहरी शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों व परिजनों ने प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले भी खटीमा के पहनिया बाईपास क्षेत्र में मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिर गई थी। उस दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि छह लोग घायल हुए थे।


Spread the love