Spread the love

 श्रीनगर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब लक्ष्मण झूला क्षेत्र से श्रीनगर की ओर जा रही एक कार तोताघाटी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हुआ। कार लक्ष्मण झूला से श्रीनगर की ओर जा रही थी, जब तोताघाटी के पास वाहन चालक ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ ने मृतक के शव को खाई से बाहर निकाला और राफ्ट की मदद से कौडियाला तक पहुंचाया।

हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार में एक ही व्यक्ति सवार था।


Spread the love