Spread the love

रुद्रपुर। अंतरराज्यीय ठगी के मामलों में लिप्त गिरोह के खिलाफ शनिवार को हरियाणा और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने गदरपुर थाना क्षेत्र के ठंडानाला (गुलरभोज) में बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो शातिर ठग – सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन और शहजाद मोहम्मद को गिरफ्तार किया। इसके अलावा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में छह अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि गुरुग्राम (हरियाणा) पुलिस और गदरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। आरोपियों पर देश के कई राज्यों में सम्मोहन के ज़रिए लोगों को ठगने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपी अपराध को अंजाम देने के बाद ठंडानाला क्षेत्र में आकर खानाबदोश जीवन व्यतीत करते हैं।

एसएसपी ने बताया कि जब पुलिस की टीम ने छापा मारा, तब आरोपियों के परिजनों और महिलाओं ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की। इस दौरान हुसैन, लियाकत अली, अख्तर अली (निवासी ठंडानाला), खुशी मोहम्मद (मेरठ, यूपी) और आसिफ (मवाना बेसुंबा थाना भवाना, मेरठ) को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी मिश्रा के अनुसार, ग्राम ठंडानाला गुलरभोज गदरपुर के लगभग 45 परिवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये परिवार विभिन्न राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं और फिर गांव लौटकर सामान्य जीवन जीते हैं, जिससे पुलिस को पकड़ने में कठिनाई होती है।

गिरोह के ठगी करने का तरीका भी बेहद चौंकाने वाला है। आरोपी चुंबक और गोटी से सम्मोहन के ज़रिए लोगों को भ्रमित करते हैं और उनका ध्यान भटकाकर आभूषण व कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं। इससे पहले भी हरियाणा पुलिस ने एक अन्य आरोपी खुर्शीद की गिरफ्तारी के लिए थाना गदरपुर को 55 बीएनएसएस का नोटिस भेजा था।

इस संयुक्त कार्रवाई में सीओ बाजपुर विभव सैनी, एसओ गदरपुर जसवीर सिंह चौहान, तथा केलाखेड़ा और बाजपुर थाना पुलिस के अलावा गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल रही।


Spread the love