
– चंपावत पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए एक और सफल कार्रवाई की है। थाना बनबसा क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त चेकिंग के दौरान 1.924 किलोग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक चंपावत/टनकपुर के मार्गदर्शन में जनपद चंपावत में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एसएसबी चैकपोस्ट बनबसा पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुभाष पुत्र भन्टू, निवासी ग्राम खोरी, जिला बजांग, नेपाल को पकड़ लिया और उसके कब्जे से 1.924 किलोग्राम चरस बरामद की।
इस संबंध में थाना बनबसा में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, सहायक उप निरीक्षक मारकण्डे यादव (एसएसबी बनबसा), कांस्टेबल कृष्ण कुमार और कांस्टेबल ओमकार भारती शामिल थे।
