Spread the love

हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत लालकुआं-बरेली रेल मार्ग पर एक नर हाथी की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है, जब हाथी जंगल से निकलकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी आगरा फोर्ट ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास हुआ, जो कि हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में आता है। इस क्षेत्र में पहले भी कई हाथियों की मौत इसी तरह हो चुकी है, जिससे वन विभाग और रेलवे प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाथी उछलकर रेलवे ट्रैक के किनारे एक घर के पास जा गिरा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

एसडीओ अनिल जोशी ने पुष्टि की कि हादसा आगरा फोर्ट ट्रेन से हुआ है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र हाथियों के नियमित आवागमन का मार्ग है, और यहां ट्रेनों की गति सीमित रखने के निर्देश पहले से हैं। फिलहाल घटना के समय ट्रेन की स्पीड की जांच की जा रही है और अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो ट्रेन चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love