
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के व्यस्त पलटन बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को एक कपड़ों की दो मंजिला दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, जो कि राहत की बात रही। हालांकि, आग में दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखे कपड़े जलकर राख हो गए।
