Spread the love

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई हुई है। विजिलेंस विभाग की टीम ने तहसील परिसर में छापेमारी कर महिला पटवारी के निजी सहायक को गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस की ट्रैप टीम ने कार्रवाई करते हुए हरिद्वार तहसील में महिला पटवारी मोनिका उर्फ मोनू भारती के निजी सहायक अनुज कुमार को ₹4,500 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता 2023 से अपनी पत्नी के नाम खरीदे गए प्लॉट का दाखिल-खारिज करवाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन महिला पटवारी द्वारा लगातार प्रक्रिया में विलंब किया जा रहा था और रिश्वत की मांग की जा रही थी।

परेशान होकर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1064 पर शिकायत दर्ज कराई। 9 अप्रैल को जब महिला पटवारी के सहायक अनुज कुमार ने दाखिल-खारिज की प्रक्रिया में मदद करने के नाम पर ₹4,500 की रिश्वत मांगी, तो विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

विजिलेंस विभाग ने अनुज कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि और कौन इस मामले में शामिल है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश देती है कि रिश्वतखोरी को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Spread the love