Spread the love

उधमसिंह नगर जिले में बहुचर्चित बाबा तरसेम हत्याकांड के फरार आरोपी सरबजीत को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सरबजीत के दोनों पैरों में गोली लगी है। घायल आरोपी को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने सरबजीत को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई थी। बुधवार रात को पुलिस को सरबजीत के एक खेत में छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया और उसे वाहन में बिठाकर थाने ला रही थी।

रास्ते में अचानक पुलिस वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। इसी दौरान सरबजीत ने मौके का फायदा उठाकर पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और खेत की ओर भाग गया। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सरबजीत ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें सरबजीत के दोनों पैरों में गोली लगी

मुठभेड़ में घायल सरबजीत को पुलिस ने तुरंत काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, सरबजीत की हालत स्थिर है और उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है

बता दें कि सरबजीत बाबा तरसेम हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। पिछले कई महीनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को सरबजीत की संगठित अपराधों में संलिप्तता के भी सुराग मिले थे

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि, “सरबजीत को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगातार प्रयास किए। मुठभेड़ के दौरान उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। अब उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सरबजीत की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। बाबा तरसेम हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल बना है

पुलिस अब सरबजीत से पूछताछ कर हत्याकांड में अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही सरबजीत पर अन्य मामलों में भी संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस घटना के बाद इलाके में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।

 


Spread the love