राजेंद्र नगर स्थित ‘दे चैरी किड्स विद्यालय’ ने 30 नवंबर 2024 को अपने 15वें वार्षिक उत्सव को धूमधाम से मनाया। इस वर्ष का आयोजन ‘नारी शक्ति’ को समर्पित था, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देहरादून कैंट की विधायक श्रीमती सविता कपूर थीं। उनके साथ विद्यालय के चेयरमैन श्री सुनील खुराना, प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रिया खुराना, स्कूल कोऑर्डिनेटर रक्षा नौटियाल, और अन्य सम्मानित अतिथि मौजूद रहे।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आह्वान और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद नन्हे कलाकारों ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रूपों को मंच पर जीवंत कर दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न गीतों पर नृत्य और बेहतरीन अभिनय ने पूरे सभागार को तालियों से गूंजा दिया।
समाज को दिखाया आईना
इस आयोजन में प्रस्तुत किए गए नाटकों ने सामाजिक मुद्दों को बड़ी संवेदनशीलता से उठाया। एक अंग्रेजी नाटक ने गुरु और शिष्य के रिश्ते की गहराई को बेहद खूबसूरती से दर्शाया। वहीं, ‘बेटा-बेटी एक समान’ विषय पर आधारित हिंदी नाटक ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस प्रस्तुति में बच्चों ने दिखाया कि बेटियों को भी समान अधिकार और अवसर मिलना चाहिए।
हास्य रस और व्यंजन युद्ध
कार्यक्रम में हास्य रस से भरपूर कव्वाली ने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। इसमें ‘पिज्जा-बर्गर बनाम टिंडे-तोरी’ की जंग ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। यह प्रस्तुति जहां बच्चों की रचनात्मकता का परिचय दे रही थी, वहीं दर्शकों को सेहतमंद खाने के महत्व का संदेश भी दे गई।
मुख्य अतिथि का संदेश
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर ने बच्चों की कलात्मकता की सराहना करते हुए कहा, “आज के बच्चे देश का भविष्य हैं। नारी शक्ति के प्रति जागरूकता और सामाजिक मुद्दों पर इनके विचार हमें प्रेरित करते हैं। इस तरह के कार्यक्रम समाज में बदलाव लाने का जरिया बन सकते हैं।” उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की भी प्रशंसा की।
सम्मानित अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में ONGC की डीजीएम रीता सिंह और एनजीओ प्रतिनिधि सरिता रानी जैसे सम्मानित अतिथि भी उपस्थित थीं। उन्होंने बच्चों की कला को सराहा और इस आयोजन को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रिया खुराना और कोऑर्डिनेटर रक्षा नौटियाल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों और अभिभावकों के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों की रचनात्मकता और मेहनत इस कार्यक्रम की असली सफलता है।
समापन
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के चेयरमैन श्री सुनील खुराना के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
‘दे चैरी किड्स विद्यालय’ का यह वार्षिक उत्सव न केवल मनोरंजन से भरपूर था, बल्कि इसमें बच्चों ने अपने अभिनय और कला के माध्यम से समाज को महत्वपूर्ण संदेश भी दिए।
