Spread the love

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में मासूम बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर उनका शारीरिक शोषण करने वाले मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मौलाना द्वारा एक नहीं बल्कि चार नाबालिग बच्चियों को पोर्न वीडियो देखकर रेप किया हैं, पुलिस जांच अब भी जारी हैं।

उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलसी की रहने वाली एक महिला द्वारा 17 अगस्त को थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत निवासी मौलाना शब्बीर रजा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया था कि मौलाना शब्बीर रजा मस्जिद के एक कमरे में अस्थाई मदरसा संचालित करता है जिसमें बच्चों को दीन की तालीम देता हैं। दीन की तालीम लेने के लिए उनकी भी आठ वर्षीय बेटी जाती है, जो पिछले कुछ दिनों से मदरसे से आने के बाद से गुमसुम रहने लगीं थीं, 16 अगस्त को जब बेटी से पूछा तो उसने बताया कि जब मदरसे से बड़े बच्चे चलें जातें हैं। तब उसे और अन्य चार बच्चियों को कमरे में ले जाकर मोबाइल में गंदी वीडियो दिखाता है, और उनसे गलत हरकत करता है। पुलिस ने मौलाना शब्बीर रजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दीं, मजिस्ट्रेट के सामने अब तक चार बच्चियों के बयान हो चुकें हैं जबकि अब भी कुछ बच्चियों के बयान होना बाकी है। सूत्रों की माने तो कुछ और बच्चियां भी सामने आ सकती है जिनको मौलाना ने अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ अश्लील हरकतें की थीं।

 

बड़े बच्चों को घर भेजकर छोटी बच्चियों के साथ करता था हैवानियत।

मामले की अपडेट देते हुए एसएसपी ने बताया कि मौलाना शब्बीर रजा उर्दू पढ़ाने की आड़ में बच्चियों के साथ ऐसा कुकर्म कर रहा था जो मानवता को शर्मशार करने वाला है। उन्होंने बताया कि मौलाना बड़े बच्चों के साथ खूब मारपीट करता था और उन्हें जल्द ही घर भेज देता था। जब बड़े बच्चे घर चलें जातें थें तो छोटे बच्चों को अश्लील वीडियो देखकर उनका शोषण करता था।

 

जिन्न के नाम से बच्चियों को डरता था मौलाना।

मौलाना जब बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करते समय बच्चों को डरता और धमकता था। मौलाना बच्चियों से बोलता था कि अगर तुमने किसी को ये बात बताई, तो मैं जिन्न बुलाकर तुम्हारे माता पिता को जान से मार दूंगा। इसी डर से कोई भी बच्ची अपने घर वालों को कुछ नहीं बतातीं थी।

 

सत्र के दौरान सदन में गूंज चुका है मुद्दा।

गैरसैंण में हुए विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों द्वारा सरकार के खिलाफ लॉयन ऑर्डर का मुद्दा उठा रहे थे। तभी रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने विधानसभा सत्र के दौरान बोलते हुए कहा कि सदन के नेता प्रतिपक्ष एवं उप नेता प्रतिपक्ष जिस जिले से आते हैं उसे जिले में एक मदरसे में नाबालिक चार बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया था। लेकिन विपक्षी नेताओं ने इस मुद्दे को नहीं उठाया क्योंकि इससे उनके समुदाय विशेष वोट बैंक की राजनीति खतरें में ना आ जाएं, इसलिए इस घटना का जिक्र तक नहीं किया गया। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाली धामी सरकार की छवि को विपक्षीय नेता खराब करना चाहते हैं।

 

कम उम्र की बच्चियों को बनाता था शिकार।

बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक शोषण करने वाला मौलाना कम उम्र की बच्चियों को निशाना बनाया था। एसएसपी ने बताया कि जिन चार बच्चियों ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान पुष्टि की है, उन चार बच्चियों की उम्र 6 से 8 वर्ष की है।

 

एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा कर मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मजिस्ट्रेट के सामने वादी की पुत्री समेत चार बच्चियों के बयान हो चुकें हैं, इसमें सामने आया है कि बच्चियों को पोर्न वीडियो देखाकर मौलाना उनका शौषण करता था। मौलाना ने अन्य बच्चियों के साथ भी ऐसी घटना करने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मौलाना के खिलाफ मजबूत साक्ष्य एकत्र किये जा रहें हैं। ताकि कड़ी से कड़ी सजा मिल सकें।


Spread the love