उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में फर्जी सिम कार्ड बिक्री का गोरखधंधा लगातार सामने आ रहा है। हाल ही में गंगोलीहाट और बेरीनाग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में छापेमारी कर सैकड़ों चालू सिम कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि इन सिम कार्डों का प्रयोग साइबर अपराधों में किया जा सकता था।
गंगोलीहाट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हॉटलेख स्थित एक मकान में अवैध रूप से सिम कार्ड बेचे जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब वहां दबिश दी, तो मौके से राजेंद्र प्रसाद, पुत्र शंकर राम, निवासी देवलथल (थाना थल) को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी गंगोलीहाट के हॉटलेख क्षेत्र में किराये पर रहकर भोले-भाले ग्रामीणों को सिम बेचते समय धोखे से एक के बदले कई सिम एक्टिवेट करवा लेता था, जिन्हें बाद में ऊंचे दामों पर बेच देता था। पुलिस ने उसके कब्जे से निम्न सामग्री बरामद की:
282 चालू सिम कार्ड
109 शील्ड सिम कार्ड
15 सिम स्लॉट
4 मोबाइल फोन
8 आधार कार्ड
आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 61(2), 3(5) व टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 की धारा 42 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
