Spread the love

देहरादून: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है। उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. स्वर्णाली के अनुसार, जम्मू क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में भी आगामी घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने चेताया कि यह बारिश भूस्खलन, बाढ़ और सड़क अवरोध जैसी आपदाओं को जन्म दे सकती है।

बारिश और भूस्खलन की दृष्टि से उत्तराखंड के 11 पर्वतीय जिले बेहद संवेदनशील माने गए हैं:

गढ़वाल मंडल: उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, देहरादून

कुमाऊं मंडल: अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल

इसके अलावा, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिले भी बारिश के दौरान बाढ़ और भू-क्षरण की चपेट में आ सकते हैं।

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो चुका है और लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इससे कई स्थानों पर सड़कें बाधित हुई हैं और भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं। मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा है।


Spread the love